पूर्व गृहमंत्री अनिल विज ने कहा कि भाजपा के कार्यकर्ता पूरी तरह से तैयार है और जो पांच लोकसभा सीटें कांग्रेस को मिली है वहां का भी अवलोेकन हो चुका है और कार्यकर्ताओं ने सीख ले ली है और कार्यकर्ता पूरी तरह से तैयार है केवल घोषणा का इंतजार है। कांग्रेस नेताओं के लोकसभा चुनावों के बाद आए निर्णय से भरे हुए जोश के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि ‘‘सपने लेना और सपने दिखाना असलियत से बहुत दूर होता है। अगर सपने सच हो जाएं तो इस दुनिया का रंग-रूप ही बदल जाए’’ इसलिए हुडा को जनता देख चुकी है।