हरियाणा के पूर्व गृह मंत्री श्री अनिल विज ने कहा कि ‘‘केन्द्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह शक्ति के स्रोत हैं और वे जहां जाते हैं कार्यकर्ताओ में शक्ति का संचार हो जाता है’’। उन्होंने कहा कि ‘‘अब चुनाव आ रहे हैं और पूरी ताकत और शक्ति व जोश के साथ चुनाव हम लडें और ठीक रास्ते पर लडें क्योंकि अमित शाह आज की राजनीति के चाणक्य हैं, उनसे बेहतर कोई नहीं जानता है कि किस प्रकार से किस युद्ध को लडना है’’। श्री विज ‘‘सेनाएं तैयार खडी है और अब युद्ध में जाना है और हम यहां से कांग्रेस को उखाड कर फेंक देंगे’’।
श्री विज आज मीडिया कर्मियों द्वारा आने वाले विधानसभा चुनावों के लेकर पूछे गए सवालों के जवाब दे रहे थे।
माइक्रो मैनेजमेंट में अमित शाह जी को बहुत ही बडा खिलाडी माना जाता है और हरियाणा में 46 से अधिक आंकडा पकडने के लिए पूछे गए सवाल के जवाब में श्री विज ने कहा कि ‘‘हमारा विधानसभा चुनावों में 46 से अधिक आंकडा अवश्य ही बढेगा’’। उन्होंने कहा कि ‘‘मैं पूरे राज्य के लोगों और नेताओं से मिलता हूं और पूरी तरह से हरियाणा की जनता ने तय कर रखा है कि वे भाजपा को विजयी करेंगें’’। उन्होंने कहा कि पहले लोगों ने हुडा साहब को दस साल देकर देख लिया है और अब तो तुलनात्मक अध्ययन है।