कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री कंवर पाल ने आज यमुनानगर जिला में हाइडल कॉलोनी भूडकलां खंड प्रताप नगर व पीडब्ल्यूडी विश्राम गृह छछरौली में समाधान शिविर में लोगों की समस्याएं सुनी और उनमें से कई का मौके पर ही समाधान कर दिया।
श्री कंवर पाल ने इन शिविरों में मुख्यत: जनता से सीधे रूप से जुड़े परिवार पहचान पत्र, जमीन रजिस्ट्रेशन, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाएं और राशन कार्ड इत्यादि से संबंधित शिकायतें सुनी। उन्होंने निर्देश दिए कि अधिकारी आम जनता से जुड़ी समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर निपटान करें।