हरियाणा के फ़ूड एंड सप्लाई मंन्त्री मूलचंद शर्मा का बयान कहा विभाग की बैठक की थी
इसमें राशन डिपो की शिकायत मिलती है उसकी जानकारी ली है , राशन समय पर मिले और 1 से 7 तारीख के बीच मिले ये दिशा निर्देश दिए है
इसी के साथ आदेश दिए है क्षेत्रो का राशन उसी एरिया में बांटा जाए , जिनकी जिम्मेवारी राशन पहुँचाने की है वो समय पर पहुचाये
———
बैठक को लेकर बोले मंन्त्री कल गृह मंत्री अमित शाह पंचकूला में आ रहे है , संगठन की बैठक है सभी पदाधिकारी रहने वाले है
चुनाव की रणनीति क्या हो ? कैसे चुनाव कैसे जीता जाए ? ये दिशा भी देने वाले है ?
कानून व्यवस्था को लेकर विपक्ष के सवाल पर कहा कि पूर्व की सरकार में चीर हरण होता था , हमने खुद व्यपारी , मजदूर , किसान का देखा है
——–
कानून व्यवस्था पर बोले मूलचन्द शर्मा , हरियाणा में पहले कब्जे होते थे अब किसी अपराधी की मदद करने वाला कोई नही है
———
बारिश से फरीदाबाद गुरुग्राम में जलभराव पर कहा कि जिस तरीके की तपिश ख़ासकर दक्षिण हरियाणा ने झेला है अब बारिश से राहत मिली है
जलभराव को लेकर कहा सीवरेज और दूसरी व्यवस्था को दुरुस्त करेंगे