कॉपरेटिव बैंक , एचएमटी समेत कई कर्मचारी जिनको कम पेंशन मिलती थी अब उनकी पेंशन बढ़ाने का निर्णय लिया है कम से कम से 3 हजार पेंशन मिलेगी , वृद्धा सम्मान पेंशन के बराबर मिलेगी पेशन
सीएम ने कहा कि जो किसान ट्यूबवेल बिजली का स्वैच्छिक लोड बढ़ाने की जरूरत समझते है
इसके लिए 1 जुलाई से 15 जुलाई तक स्वेच्छिक ट्यूबवेल लोड बढ़ा सकते है किसान ऑन लाइन आवेदन कर सकते है
31 दिसम्बर 2023 तक जिन भी किसानों ने ट्यूबवेल कनेक्शन के लिए आवेदन किया है उनके लिए भी पोर्टल खोला जाएगा उन्हें कनेक्शन दिया जाएगा — सीएम
ट्यूबवेल फेल होने पर सोलर पंप की शर्त लागू होती थी अब स्थान बदलने पर नही होगी कोई शर्त — सीएम
एसोसिएट प्रोफेसर है उनको भर्ती में आवेदन के दौरान एज में 5 साल की छूट दी गई है — सीएम
सिरसा के गुरुद्वारा चिल्ला साहिब आज ही के दिन उस भूमि पर गुरुनानक जी आए थे
सरकार ने उस भूमि को भूमि गुरुद्वारा साहब को देने का निर्णय लिया है
77 कनाल 7 मरला भूमि गुरुद्वारा साहिब को दी जाएगी — सीएम