*हरियाणा कैबिनेट की हुई अहम बैठक*
सीएम की अध्यक्षता में करीब दो घण्टे चली कैबिनेट बैठक
इसके बाद मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कैबिनेट में लिए गए फैसलों की जानकारी दी
मुख्यमंत्री ने कहा आज कैबिनेट के एजेंडे में 19 विषय रखे गए थे सभी अप्रूव हो गए है
शहीदों के परिवारों को अनुकंपा के आधार पर एक व्यक्ति को नौकरी देने का प्रावधान किया था
आज 2 शहीदों के परिवारों के एक – एक सदस्य को इस पॉलिसी के तहत आज नौकरी दी है
मुख्यमंत्री ने कहा कि अभी तक हमारी सरकार ने शहीदों के 371 परिवार के सदस्यों को नौकरियां दी है
2014 से पहले पूर्व की सरकार में 6 शहीदों के परिवारों को नौकरी मिली थी
योजना का नाम बदला गया अब वीर शहीद सम्मान योजना इसका नाम होगा — सीएम
ई स्टैम्प विक्रेता वेंडर 10 हजार तक के स्टाम्प की पॉवर थी इसको समाप्त कर दिया था , इसको बन्द करने के चलते उनका रोजगार प्रभावित हो रहा था अब 20 हजार तक के स्टाम्प को मंजूरी दी है
पुलिस कर्मी जो ड्यूटी में जांच के लिए बाहर रहते है , सिविल सेवा भत्ता में भी संसाधन किया है
10 दिन की दैनिक भत्ता को 20 दिन कर दिया है — सीएम