29 जून को प्रदेश कार्यकारिणी की विस्तारित बैठक है इसमें के केंद्रीय गृह मंत्रीअमित शाह का मार्गदर्शन मिलेगा इसमे 3 हजार डेलीगेट्स आएंगे– सीएम
धर्मेंद्र प्रधान जिनके सानिध्य में उड़ीसा में पहली बार बीजेपी की सरकार बनी है उन्ही के मार्गदर्शन में हरियाणा बीजेपी का विजयरथ आगे बढ़ेगा– सीएम
जन जन की यही भावना है तीसरी बार प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनेगी– सीएम
6 जून को आदर्श आचार संहिता हटी तब से लेकर के आज 26 जून तक प्रदेश के हित मे फैसले ले रहे है आगे भी लगातार लोगो के हित मे मजबूत कदम उठाएंगे–सीएम
समाधान शिविरों के अंदर लगभग 20 हजार के करीब समस्याए आयी है उसमें से लगभग 6 हजार समस्याओ का समाधान किया गया है जो बची है उनका भी समाधान कर दिया जाएगा 30 जून तक सारी समस्याएं निपट जाएगी–सीएम