Jharkhand Assembly Elections 2024: झारखंड में इसी साल विधानसभा चुनाव होना है. इस बात को ध्यान में रखते हुए बीजेपी के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान और असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने चुनावी रणनीति बनाने का काम शुरू कर दिया है.
झारखंड के लिए बीजेपी के चुनाव प्रभारी शिवराज सिंह चौहान और सह-प्रभारी हिमंत बिस्वा सरमा ने रविवार को लोकसभा चुनाव में प्रदर्शन की समीक्षा करेंगे.
झारखंड बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने कहा, ‘‘राज्य के चुनाव प्रभारी और सह-प्रभारी के तौर पर पहले दौरे पर वे पार्टी नेताओं, कोर समिति के पदाधिकारियों, जिला अध्यक्षों, जिला प्रभारियों और कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे.’’ उन्होंने बताया कि रविवार को कई मंथन सत्र भी आयोजित किए जाने का कार्यक्रम है.
इस काम को देंगे अंजाम
प्रतुल शाहदेव के मुताबिक, ‘‘झारखंड में हाल में संपन्न लोकसभा चुनाव में पार्टी के प्रदर्शन की भी समीक्षा की जाएगी और आगामी विधानसभा चुनाव के लिए एक रूपरेखा तैयार की जाएगी.’’
शिवराज सिंह चौहान ने पत्रकारों से कहा, ‘‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर्यावरण को लेकर चिंतित हैं. आने वाली पीढ़ियों के लिए पृथ्वी को सुरक्षित बनाने के वास्ते यह पहल की गई है.’’ उन्होंने बैठकों के बारे में जानकारियां साझा करने से इनकार करते हुए कहा, ‘‘यह झारखंड के भले के लिए होंगी.’’
नवंबर-दिसंबर में होगा चुनाव
झारखंड विधानसभा की कुल 81 सीटों पर नवंबर-दिसंबर 2024 में चुनाव होना है. बीजेपी की योजना सत्ताधारी जेएमएम-कांग्रेस गठबंधन सरकार को विधानसभा चुनाव में हराने की है. इस बात को ध्यान में रखते बीजेपी के दोनों वरिष्ठ नेता जीत की रणनीति तय कर करेंगे. ताकि आगामी चुनाव बीजेपी फिर से सत्ता में वापसी कर सके.
झारखंड लोकसभा चुनाव 2024 में 14 सीटों में बीजेपी आठ सीटों पर चुनाव जीत दर्ज करने में सफल हुई. जबकि कांग्रेस, जेएमएम और आजसू के खाते में पांच सीटें गईं. साल 2019 के चुनाव में बीजेपी ने 11 सीटों पर जीत दर्ज की थी.