नई दिल्ली. देश के सबसे बड़े लेंडर एसबीआई (SBI) ने शुक्रवार (21 जून) को वित्त वर्ष 2023-24 (FY24) के लिए सरकार को 6959.29 करोड़ रुपये का डिविडेंड दिया. एसबीआई के चेयरमैन दिनेश कुमार खारा ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) को डिविडेंड का चेक सौंपा.
एसबीआई के अलावा पब्लिक सेक्टर के बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने भी डिविडेंड का भुगतान किया है.
निर्मला सीतारमण के ऑफिस ने इस बारे में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट डाली है. सीतारमण के ऑफिस ने एक्स पर लिखा, ”एसबीआई के चेयरमैन दिनेश कुमार खारा ने वित्त वर्ष 2023-24 के लिए 6959.29 करोड़ रुपये का डिविडेंड चेक निर्मला सीतारमण को सौंपा.”
एसबीआई ने पिछले वित्त वर्ष के लिए 13.70 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड दिया. यह पिछले साल में दिए गए 11.30 रुपये प्रति इक्विटी शेयर डिविडेंड से ज्यादा है.
बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने सरकार को दिया ₹857 करोड़ का डिविडेंड
बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने शुक्रवार (21 जून) को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को 857 करोड़ रुपये का डिविडेंड चेक सौंपा. बीओएम के मैनेजिंग डायरेक्टर निधु सक्सेना और एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर आशीष पांडे ने वित्त मंत्री को चेक सौंपा. बैंक ने एक बयान में कहा कि बैंक ने वित्त वर्ष 2023-24 के लिए 1.40 रुपये प्रति इक्विटी शेयर (14 फीसदी) का डिविडेंड घोषित किया है. पुणे स्थित बैंक में भारत सरकार की 86.46 फीसदी हिस्सेदारी है.