राष्ट्रीय महासचिव तरूण चुघ कहते हैं, ”कांग्रेस का सबसे बड़ा परिवार- चौधरी बंसी लाल जी, जिन्होंने पार्टी को मजबूत करने का काम किया. इस परिवार से बीजेपी के अच्छे रिश्ते थे…आज उसी परिवार से किरण चौधरी जी बीजेपी में शामिल हुई हैं.” श्रुति चौधरी जी भी बंसीलाल जी के परिवार से हैं, उनका भी भाजपा में स्वागत है…यह बहुत बड़ा परिवार है, बहुत बड़ा वोट बैंक है, हालांकि अभी दो लोगों को ही सदस्यता दी गई है, लेकिन, यह एक बहुत बड़ा समूह है समर्थक…”