*दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, “…मैंने पहले भी कहा है कि AAP की मंत्री आतिशी मतबल झूठ बोलना, वे झूठ बोलती हैं। मैं उनसे तीन सवाल करता हूं, कल शाम को दिल्ली सरकार और हरियाणा सरकार के अधिकारी मुनक नहर पर संयुक्त दौरा करके आए थे कि हरियाणा कितना पानी दे रहा है, दोनों की रिपोर्ट है कि हरियाणा पूरा पानी दे रहा है… जितना पानी नहर से बर्बाद हो रहा है वहां जो टैंकर लगाकर पानी चोरी हो रहा है वह आतिशी को मालूम है, उनके विधायकों को मालूम है, यह दिल्ली सरकार की साजिश है। इन्हें बस भ्रष्टाचार करना है… अब दिल्ली गर्मी से बेहाल है, ऐसे में ये झूठे प्रदर्शन कर अपनी बची हुई साख बचाने की कोशिश कर रहे हैं…”*