Lok Sabha Chunav 2024: लोकसभा चुनाव के एग्जिट पोल आने से पहले कांग्रेस नेतृत्व वाले इंडिया गठबंधन की बैठक दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के आवास पर हुई। खास बात यह रही कि बैठक अंतिम चरण के मतदान के बीच की गई। घंटो चली बैठक के बाद मल्लिकार्जुन ने मीडिया के सामने आकर दावा किया कि इंडिया गठबंधन 295 से ज्यादा सीटें जीत रही है। मतगणना के लिए कार्यकर्ताओं को निर्देश हैं। हम देश के सामने सच्चाई लाएंगे।
आपको मालूम हो कि, एक दिन पहले यानी 31 मई को ही कांग्रेस ने एग्जिट पोल में हिस्सा नहीं लेने का ऐलान किया था। बैठक से पहले खड़गे के एक्स (ट्विटर) से कहा गया कि भारतीय राजनीतिक दलों के नेता मतगणना के दिन की तैयारियों का जायजा लेने के लिए अनौपचारिक रूप से बैठक की गई।
खड़गे ने यह भी कहा कि लड़ाई अभी खत्म नहीं हुई है, और सभी दलों के नेता और कार्यकर्ता बेहद सतर्क हैं। मैं उनकी गरिमामयी उपस्थिति के लिए उनमें से प्रत्येक को धन्यवाद देता हूं। हमने 2024 को अपनी पूरी ताकत से लड़ा है और सकारात्मक परिणाम के प्रति आश्वस्त हैं, क्योंकि भारत के लोगों ने हमारा समर्थन किया है।
कांग्रेस अध्यक्ष श्री @kharge के आवास पर INDIA गठबंधन की बैठक हुई।
इस बैठक में CPP चेयरपर्सन श्रीमती सोनिया गांधी, श्री @RahulGandhi समेत INDIA गठबंधन के नेता शामिल हुए। pic.twitter.com/pHDdhw3tsh
— Congress (@INCIndia) June 1, 2024
कौन-कौन बैठक में रहा मौजूद?
इस बैठक में भाग लेने वाले नेताओं में मल्लिकार्जुन खड़गे, सोनिया गांधी, राहुल गांधी और केसी वेणुगोपाल (कांग्रेस), अखिलेश यादव (सपा), शरद पवार और जितेंद्र अव्हाड (एनसीपी), अरविंद केजरीवाल, भगवंत मान, संजय सिंह और राघव चड्ढा (आप), टीआर बालू (डीएमके), तेजस्वी यादव और संजय यादव (आरजेडी) शामिल हैं।
इनके साथ ही अन्य नेताओं में चंपई सोरेन और कल्पना सोरेन (झामुमो), फारूक अब्दुल्ला (जम्मू-कश्मीर एनसी), डी. राजा (सीपीआई), सीताराम येचुरी (सीपीआईएम), अनिल देसाई शिवसेना (यूबीटी), दीपांकर भट्टाचार्य (सीपीआई(एमएल), मुकेश साहनी (वीआईपी) मौजूद रहे।