स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। कई चीजें हमारे जीवन में ऐसी होती हैं जिनके बारे में हमारा मानना होता है कि ये कभी नहीं होगा। विराट कोहली के साथ भी ऐसा था। उनका एक विश्वास अटल था लेकिन अब वो होने वाला है जो विराट कोहली ने कभी सोचा नहीं था।
अब विराट कोहली खुद इस काम को करेंगे।
विराट कोहली इस समय टी20 वर्ल्ड कप 2024 में हिस्सा लेने पहुंच गए हैं। टीम इंडिया को शुक्रवार को बांग्लादेश के खिलाफ अभ्यास मैच खेलना है। इससे टीम इंडिया अपनी तैयारी परखेगी। इस मैच से पहले कोहली ने बताया कि वो क्या है जिसका उन्हें कभी यकीन नहीं था लेकिन अब वो काम होने वाला है।
कोहली ने क्या कहा?
भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने अमेरिका में क्रिकेट खेलने को लेकर अपनी बात रखी है। विराट ने कहा है कि उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि अमेरिका में वह क्रिकेट खेलेंगे और वर्ल्ड कप में हिस्सा लेंगे। कोहली ने कहा, “ईमानदारी से कहूं तो मैंने कभी नहीं सोचा था कि हम अमेरिका में किसी भी तरह की क्रिकेट खेलेंगे। लेकिन अब ये हकीकत है। इससे हमें पता चलता है कि इस खेल का प्रभाव किस तरह से अमेरिका में पड़ रहा है। अमेरिका इस बदलाव को वर्ल्ड कप को लेकर, कबूल करने को तैयार है।”
Virat Kohli on Cricket's Rise in the U.S❤️#viratkohli pic.twitter.com/Ks6BKVgpz6
— 𝙒𝙧𝙤𝙜𝙣🥂 (@wrognxvirat) May 31, 2024
ये अच्छी शुरुआत
विराट कोहली ने कहा है कि ये अमेरिका के लिए अच्छी शुरुआत है। कोहली ने कहा, “मुझे लगता है कि ये अच्छी शुरुआत है। ये शुरुआत करने का सबसे अच्छा तरीका है। इसका बहुत बड़ा प्रभाव पड़ेगा। यो डोमिनो इफैक्ट की शुरुआत है। मुझे उम्मीद है कि यं लंबे समय तक रहेगा।”