पंचकूला : हरियाणा विधानसभा का बजट सत्र 27 फरवरी 2017 को बाद दोहपर दो बजे बुलाया गया है। केंद्रीय बजट एक फरवरी को रखे जाने के उपरांत हरियाणा सरकार ने भी फरवरी में ही बजट सत्र बुलाने का निर्णय लिया है अन्यथा यह मार्च में होता है। इसके अलावा आज हरियाणा मंत्रीमंडल की बैठक में किसानों, कर्मचारियों, ख्युवाओं व उद्यमियों के हक में अनेक महत्वपूर्ण निर्णय लिए है।
यह जानकारी मुख्यमंत्री श्रीमनोहरलाल ने आज यहां सेक्टर-2 में उद्यमी प्रोत्साहन केंद्र का शुभारंभ करने उपरांत एक पत्रकार सम्मेलन को संबोधित करते हुए दी।
।