उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 10 सालों में कांग्रेस के 60 सालों की तुलना में 6 गुणा अधिक काम किया है। देश की जनता को मोदी की गारंटी पर भरोसा है। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का संकल्प लेकर आगे बढ़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि हरियाणा में माहौल भाजपा के पक्ष में है और हरियाणा के अंदर 10 के 10 कमल खिलेंगे। श्री धामी गुरुवार को यमुनानगर में अंबाला लोकसभा प्रत्याशी बंतो कटारिया और कुरूक्षेत्र लोकसभा प्रत्याशी नवीन जिंदल के समर्थन में सभा को संबोधित कर रहे थे।
श्री धामी ने कांग्रेस को निशाने पर लेते हुए कहा कि कांग्रेस किसानों की कभी हितैषी नहीं हो सकती। कांग्रेस किसानों को भड़काकर अपनी राजनीतिक महत्वकांक्षा को पूरा करने में लगी है, लेकिन देश और प्रदेश की जनता कांग्रेस की इच्छा को कभी पूरा नहीं होने देगी। कांग्रेस पर हमलावर होते हुए पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि कांग्रेस और घमंडिया गठबंधन के लोग ना देश और ना ही धर्म का सम्मान करते हैं। भगवान श्री राम को काल्पिनिक बोलते हैं। सनातन धर्म का अपमान करने में इन्होंने कोई कसर नहीं छोड़ी है। राम मंदिर कांग्रेस के लोगों को बेकार नजर आता है।
श्री धामी ने कहा कि 10 सालों में प्रधानमंत्री मोदी ने गरीब, युवा, किसान और महिलाओं के उत्थान के लिए अनेकों योजनाएं बनाकर उनको सशक्त करने का काम किया है। गरीबों को पक्के मकान, हर घर नल से जल, आयुष्मान योजना के तहत पांच लाख रुपये तक का फ्री इलाज का अधिकार प्रधानमंत्री मोदी ने दिया है। उन्होंने कहा कि यह चुनाव बहुत ही महत्वपूर्ण चुनाव है। श्री धामी ने लोगों से आह्वान करते हुए कहा कि एक-एक वोट कमल के फूल पर डालकर मोदी के संकल्प को मजबूत करें।
उन्होंने कहा कि भाजपा ने अपने संकल्प पत्र में पूरे देश में समान नागरिकता कानून को लागू करने का वादा किया है। श्री धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने बिना रूके, बिना थके एक पल भी विश्राम लिये बिना लगातार काम किया है। 10 सालों में देश के इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत किया और सड़कों का जाल बिछाया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विश्व में भारत का सम्मान बढ़ाया है। आज हर भारतीय को प्रधानमंत्री मोदी पर गर्व है। उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि देश की तरक्की के लिए 25 मई को एक-एक वोट कमल के फूल पर डालकर बंतो कटारिया को प्रचंड बहुमत से जिताकर दिल्ली भेजें।
अम्बाला लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी बंतो कटारिया ने कहा कि लोकतंत्र में जनता जनार्दन ही फैसला करती है कि कौन सी पार्टी देश हित में है और कौन देश हित में नहीं है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जन-जन के लोकप्रिय नेता हैं। श्रीमती कटारिया ने लोगों को निमंत्रण देते हुए कहा कि 18 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अंबाला में जनसभा को संबोधित करने आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि आप लोग ज्यादा से ज्यादा संख्या में अंबाला पहुंचकर मोदी जी का स्वागत करें।