Punjab Lok Sabha Elections 2024: शिरोमणि अकाली दल (SAD) प्रमुख सुखबीर सिंह बादल (Sukhbir Singh Badal) ने सोमवार (13 मई) को दावा किया कि बीजेपी (BJP) केंद्र में इस बार सरकार नहीं बना पाएगी. सुखबीर सिंह बादल ने कहा कि उत्तर भारत में बीजेपी का सफाया हो रहा है. वहीं मौजूदा राजनीति के हिसाब से महाराष्ट्र और बिहार में क्षेत्रीय दल मजबूत होकर उभरेंगे. शिअद प्रमुख ने बंठिडा में पत्रकारों से बात करते हुए यह दावा किया.
सुखबीर सिंह बादल ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि ‘प्रधानमंत्री के भाषणों से संकेत मिलता है कि पार्टी घबराहट की स्थिति में है. वह अब एक विशेष समुदाय पर खुले तौर पर हमला कर रहे हैं और यहां तक कह रहे हैं कि मंगलसूत्र (महिलाओं से) छीन लिया जाएगा और दूसरों को दे दिया जाएगा. ऐसा पिछले 70 वर्षों में कभी नहीं हुआ और न ही कभी होगा.’
पीएम पर साधा निशाना
वहीं पंजाब में लोगों के मूड के सावल पर सुखबीर सिंह बादल ने कहा कि ‘पंजाबी आम आदमी पार्टी और उसके नेतृत्व से ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं. मुख्यमंत्री भगवंत मान से उनकी सारी उम्मीदें खत्म हो गई हैं. साथ ही लोगों को यह भी एहसास हो गया है कि आप और कांग्रेस एक ही सिक्के के दो पहलू हैं. दोनों दल अपने बीच दोस्ताना रख रहे हैं, क्योंकि वो राष्ट्रीय स्तर पर ‘इंडिया’ गठबंधन का हिस्सा हैं.’
‘इस बार आएंगे हैरान करने वाले नतीजे’
उन्होंने आगे कहा कि ‘पंजाब के लोगों को लगता है कि शिअद अकेले ही सभी समुदायों को अपने साथ लेकर चल सकता है और सर्वांगीण विकास के साथ-साथ शांति और सांप्रदायिक सद्भाव सुनिश्चित कर सकता है. पार्टी की ‘पंजाब बचाओ यात्रा’ को काफी समर्थन मिल रहा है. हर निर्वाचन क्षेत्र में लोग शिअद के साथ भावनात्मक तौर से जुड़ रहे हैं. इससे लगता है कि पंजाब में इस बार हैरान करने वाले नतीजे आएंगे.’
सुखबीर सिंह बादल ने बठिंडा लोकसभा सीट को लेकर कहा कि ‘यहां विकास एक बड़ा मुद्दा है, क्योंकि पिछली कांग्रेस सरकार और राज्य में मौजूदा आप शासन ने यहां के लोगों के साथ भेदभाव किया है. जबकि अकाली दल शासन के दौरान यहां एम्स, केंद्रीय विश्वविद्यालय, रिफाइनरी, कैंसर अस्पताल और हवाई अड्डा समेत शुरू किया गया था. ऐसे में यहां के लोग एक बार फिर विकास के चाहते हैं. इसलिए हरसिमरत कौर बादल की डेढ़ से दो लाख वोटों से जीत सुनिश्चित करेंगे.’
बता दें शिअद प्रमुख सुखबीर सिंह बादल की पत्नी और पूर्व मंत्री हरसिमरत कौर बादल बठिंडा से चुनाव लड़ रही हैं. पंजाब में सभी 13 सीटों पर आखिरी चरण में 1 जून को मतदान होगा और रिजल्ट 4 जून को जारी किया जाएगा.