DC vs RR Pitch Report: आज मंगलवार 7 मई को आईपीएल 2024 का 56वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाना है। ये मैच भारतीय समयानुसार, शाम 7.30 बजे से शुरू होगा। इससे आधा घंटे पहले टॉस होगा। आईपीएल 2024 की पॉइंट्स टेबल में राजस्थान रॉयल्स पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर है, अगर वह आज का मैच जीत जाती है तो टॉप पर पहुंचते हुए आधिकारिक रूप से प्लेऑफ का टिकट हासिल कर लेगी। वहीं दिल्ली कैपिटल्स 11 में से 5 मैच जीतकर छठे स्थान पर है। यहां से उसके लिए सभी मैच करो या मरो के हैं। ऐसे में आज दिल्ली की प्लेइंग इलेवन में दो बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं। आइये इस मैच से पहले जानते हैं आज दोनों की संभावित प्लेइंग इलेवन कैसी होगी?
राजस्थान रॉयल्स को बनानी होगी खास रणनीति
राजस्थान रॉयल्स की बात करें तो उसके सभी खिलाड़ी चयन के लिए उपलब्ध हैं, अब किसी को चोट संबंधी को समस्या नहीं है। हालांकि कप्तान संजू सैमसन को दिल्ली के तीनों शीर्ष खिलाड़ी ऋषभ पंत, स्टब्स और फ्रेजर-मैकगर्क के खिलाफ खास रणनीति बनाने होगी। इन तीनों को रोकने में युजवेंद्र चहल उनके प्रमुख हथियार साबित हो सकते हैं।
राजस्थान रॉयल्स की संभावित एकादश
यशस्वी जयसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (कप्तान, विकेटकीपर), रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिम्रोन हेटमायर, रोवमैन पॉवेल, आर अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, आवेश खान, संदीप शर्मा (इम्पैक्ट प्लेयर- युजवेंद्र चहल)
इशांत शर्मा और डेविड वॉर्नर की वापसी!
दिल्ली कैपिटल्स में आज इशांत शर्मा और डेविड वॉर्नर की वापसी हो सकती है। मुख्य कोच रिकी पोंटिंग ने पुष्टि की कि दोनों खिलाड़ी फिट हैं और चयन के लिए उपलब्ध हैं। हालांकि अंतिम फैसला मैच से टीक पहले लिया जाएगा।
दिल्ली कैपिटल्स की संभावित एकादश
डेविड वॉर्नर, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, अभिषेक पोरेल, ऋषभ पंत (कप्तान, विकेटकीपर), ट्रिस्टन स्टब्स, शाई होप, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, खलील अहमद, इशांत शर्मा, मुकेश यादव (इम्पैक्ट प्लेयर- रसिख सलाम)