हरियाणा एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने आज जिला यमुनानगर के जगाधरी नगर निगम में कार्यरत कंप्यूटर ऑपरेटर आशीष को ₹3000 की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। आरोपी द्वारा शिकायतकर्ता से प्रॉपर्टी आईडी बनाने के बदले में रिश्वत की मांग की जा रही थी।
इस बारे में जानकारी देते हुए सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम को सूचना प्राप्त हुई कि नगर निगम जगाधरी में कार्यरत कंप्यूटर ऑपरेटर आशीष द्वारा प्रॉपर्टी आईडी बनाने के बदले में ₹3000 की रिश्वत की मांग की जा रही है। तथ्यों की जांच पड़ताल करते हुए एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने आरोपी को पकड़ने के लिए योजना बनाई और आरोपी को ₹3000 की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। यह पूरी कार्रवाई गवाहों के समक्ष पारदर्शिता बढ़ाते हुए की गई। आरोपी के खिलाफ पंचकूला एंटी करप्शन ब्यूरो पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज करते हुए उसकी गिरफ्तारी की गई है। अनुसंधान जारी हैं ।