पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि ट्रैक रिकॉर्ड बताता है कि हमने सांसद रहते हुए क्या-क्या विकास कार्य किए और सरकार में जेजेपी की साझेदारी से हिसार की तरक्की में हमारा क्या योगदान रहा। उन्होंने कहा कि हिसार में अंतरराष्ट्रीय स्तर के एयरपोर्ट का विकास, एविएशन हब, पासपोर्ट केंद्र खुलवाना, गांवों में पानी के टैंकर, ढाणियों को जगमग करना, गांवों में लाइब्रेरी, एलिवेटेड रोड, नई रूटों पर ट्रैनें चलवाना, फाटक रहित हिसार बनाने जैसे अनेक ऐतिहासिक काम हुए है, जो कि देशभर में नजीर बने। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि उन्हें पूरा भरोसा है कि महिलाओं को पंचायती राज में 50 प्रतिशत आरक्षण और राशन डिपो में 33 प्रतिशत हिस्सेदारी दिलाने वाली जेजेपी प्रत्याशी नैना चौटाला जनता को सवाया करके लौटाएगी। दुष्यंत चौटाला ने यह भी कहा कि पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा और बीजेपी मिलकर चुनाव लड़ रहे है। उन्होंने कहा कि बेटे दीपेंद्र हुड्डा के मोह में भूपेंद्र हुड्डा ने कई कांग्रेसियों का पता कटवा दिया। वहीं बीजेपी-जेजेपी गठबंधन तोड़ने का समर्थन करने वाले नेता बीरेंद्र सिंह ने कांग्रेस में जाकर क्या पाया? बुआ के लड़के भूपेंद्र हुड्डा ने ही कांग्रेस में उनके बेटे का टिकट कटवा दिया।