चंडीगढ़ : हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने कहा कि राबर्ट वाड्रा जमीन सौदे पर जांच करने की मांग स्वयं पूर्व मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने विधानसभा में की थी, लेकिन जब जांच शुरू हुई है तो वे द्वेष भावना से जांच कराने की बात कह रहे हैं। उन्होंने कहा कि श्री हुड्डा तो चोर की दाढ़ी में तिनका वाली कहावत को चरितार्थ कर रहे हैं अगर कुछ गलत किया ही नहीं है तो फिर वे किस बात से डर रहे हैं। उन्होंने कहा कि धींगड़ा आयोग की सिफारिशों सहित सभी जांचों में अनियमितताओं में दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि व्यवस्था परिवर्तन के माध्यम से उन्होंने पिछले 26 महीनों में भ्रष्टाचार रूपी घुन को समाप्त करने की ओर कदम उठाए हैं। उन्होंने कहा कि हरियाणा सिविल सचिवालय चंडीगढ़ की चौथी मंजिल स्थानांतरण, लाइसेंस व सीएलयू प्रदान करने के लिए दलालों के रूप में जाना जाता था, लेकिन अब ऐसा नहीं है। उन्होंने कहा कि सीएलयू प्रदान करने के लिए वर्ष 1991 तक अधिकार नगर व ग्राम आयोजन विभाग के निदेशक के पास थे, जो बाद में मुख्यमंत्रियों ने अपने अधीन में ले लिया। लेकिन हमने जनता के हित में सीएलयू का अधिकार वापस निदेशक को दे दिया।
उन्होंने कहा कि कर्मचारियों की स्थानांतरण नीति जो पहले पैसे कमाने का धंधा बन चुकी थी, उस पर अंकुश लगाया गया है। सरकार ने निष्पक्ष रूप से 40 हजार से अधिक अध्यापकों का स्थानांतरण एक क्लिक के साथ किया है और जिससे 93 प्रतिशत से अध्यापकों को मनचाहा स्टेशन मिला है। अब स्कूलों, पैट्रोल पम्पों व अन्य सामाजिक संस्थाओं के सीएलयू लेने के आवेदन आज से ऑनलाइन आरंभ कर दिए हैं। उन्होंने कहा कि ग्राम सचिवालय व सांझा सेवा केंद्रों के माध्यम से लोगों को ऑनलाईन सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है और 3000 ऐसे सीएस के सांझा केंद्र संचालित है, जिन्हें मुख्यमंत्री ने आज से अटल सेवा केंद्र के नाम से संचालित करने की घोषणा की।
श्री मनोहर लाल ने कहा है कि जिन अरमानों व अपेक्षाओं के साथ 26 महीने पहले भारतीय जनता पार्टी की हरियाणा के लोगों ने सरकार बनाई थी, उन्हें पूरा करने के लिए उन्होंने सभी विधानसभा क्षेत्र का दौरा किया।
उन्होंने कहा कि 48 सालों तक प्रदेश में जितने भी मुख्यमंत्री बने, उन्होंने केवल अपने क्षेत्र या फिर अपने परिवार का ही भला किया। उन्होंने चाहे कुछ किया या न किया, परन्तु बदनाम जरूर हुए। उन्होंने कहा कि 10 वर्षों तक पूर्व मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा गढ़ी-सांपला-किलोई को पैरिस बनाने की बात कहकर लोगों को बहकाते रहे और रैली के आयोजन में पिछले 15 दिनों से लगे कृषि मंत्री ओमप्रकाश धनखड़, वित्तमंत्री कैप्टन अभिमन्यु, सहकारिता राज्य मंत्री श्री मनीष कुमार ग्रोवर तथा रैली के आयोजक धर्मबीर हुड्डा ने उन्हें जानकारी दी है कि क्षेत्र के लोग आज भी विकास कार्यों से महरूम हैं। पिछले सरकार में जमीन बेचने व खरीदने के जो काम हुए, उनमें बहुत से लोग झगड़ों में उलझे और आज भी अदालतों के चक्कर काट रहे हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछली सरकार ने पांच सालों में लगभग 33 हजार 500 पदों पर भर्तियां करी थी, जबकि हमने दो साल में ही 31 हजार पदों के लिए परीक्षाएं ली हैं, जिन पर भर्ती प्रक्रिया चल रही है। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही पुलिस, होमगार्ड तथा जेल वार्डन के 1200 पदों के लिए विज्ञापन जारी किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि सीएम विंडो लोगों के लिए वरदान साबित हुई, इसलिए आज से प्रदेश सरकार ने सभी उपमंडलों पर इसकी शुरुआत की दी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि सांपला को उपमंडल का दर्जा चुनावी चक्रों की होड़ में पिछली सरकार ने देने की घोषणा की थी, लेकिन उपमंडल अधिकारी आज तक नहीं लगाया। इस पर मुख्यमंत्री ने एचसीएस अधिकारी तरूण पावरिया को मंच पर बुलाकर सांपला का नया एसडीएम नियुक्त करने की घोषणा की, जिस पर उपस्थित लोगों ने तालियों की गडग़ड़ाहट से मुख्यमंत्री का अभिनन्दन किया।
श्री मनोहरलाल ने कहा कि युवाओं को रोजगार उपलब्ध करवाना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकतओं में से है। एक वर्ष में सरकारी विभागोंं में 12 से 15 हजार तक के पदों पर भर्ती की जा सकती है। उन्होंने कहा कि पांच वर्ष पूर्व हरियाणा ईज आफ डयूंईंग बिजनेस के मामले में 14वें स्थान पर था, जो आज 5वें स्थान पर पहुंच गया है और यह उत्तरी भारत के राज्यों में अग्रिम स्थान पर आ गया है। इसके अलावा, युवाओं को उनके हुनर के अनुरूप रोजगारपरक बनाने के लिए कौशल विकास केंद्र खोलने के साथ-साथ पलवल में भगवान विश्वकर्मा के नाम कौशल विकास विश्वविद्यालय खोला जा रहा है, जिसमें एक महीने से एक साल तक के 800 से अधिक पाठयक्रम संचालित किए जाएंगे, जो युवाओं को प्राइवेट व स्वरोजगार में सक्षम बनाने के साथ-साथ सरकारी नौकरियों में भी अतिरिक्त योग्यता की वरियता दिलाएंगे।