शिमला : हिमाचल प्रदेश के किन्नौर में आज मौसम की पहली बर्फबारी हुई है जिसके कारण आज यहां मौसम काफी हसीन हो गया है और सैलानियों का मजा दोगुना।
हालांकि मौसम विभाग ने शनिवार को कहा था कि इस क्रिसमस पर हिमाचल में बर्फबारी की कोई संभावना नहीं है लेकिन कुदरत के मूड ने उसके इस अनुमान को झूठा साबित कर दिया।
कुफरी, फागू और नौराधर में हल्की बर्फबारी
शिमला और शिमला के आस-पास इलाकों जैसे कुफरी, फागू, नरकंडा, खारापत्थर चोपाल, हरिपुरधर और नौराधर में हल्की बर्फबारी हो रही है जिसकी वजह से तापमान में खासी गिरावट आयी है।
फिजां में मुहब्बत
बर्फबारी ने सैलानियों को काफी रोमांटिक कर दिया है, हालांकि बर्फबारी के कारण कुछ दिक्कतों का सामना इन लोगों को करना पड़ रहा है लेकिन इसके बाद भी मौसम की दिलकश ठंडक का ये लोग लुत्फ उठा रहे हैं क्योंकि इसकी वजह से दिलों में रूमानियत जो भर गई है।