चण्डीगढ़ : मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने आज बहादुरगढ़ में दंगल फिल्म को हरियाणा में टैक्स फ्री करने की घोषणा की। उन्होंने हरियाणवी फिल्मो को प्रोत्साहित करने की योजना के बारे में कहा कि इस पर तेजी से काम चल रहा है। उल्लेखनीय है कि कृषि मंत्री ओ पी धनखड़ ने शनिवार को इस विषय में प्रदेश के मुख्यमंत्री और वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु से बात की थी। बाद में दादरी में एक कार्यक्रम में धनखड़ ने इस बात के संकेत दिए थे क़ि दंगल को टैक्स फ्री करने पर विचार चल रहा है।
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि फिल्म में जहाँ खेल विशेषकर कुश्ती को बढ़ावा मिला है वहीं सरकार की बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना को भी प्रोत्साहित किया गया है। उन्होंने यह भी बताया कि प्रदेश सरकार हरियाणवी फिल्मों को भी बढ़ावा देने के लिए ठोस नीति बनाकर काम कर रही है। उन्होंने कहा कि हाल ही में प्रदेशभर के सिनेमा घरों के संचालकों के साथ बैठक कर इस विषय पर मंथन भी किया गया है।