Ukraine Russia War: यूक्रेन-रूस युद्ध के बीच से एक वीडियो जमकर इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में किसी हॉलीवुड फिल्म की तरह पायलट कॉकपिट में iPad से एक क्लिक में मिसाइल दागते नजर आ रहा है।
दरअसल, इस वीडियो में यूक्रेन के लड़ाकू विमान हैं। चंद सेकंड के इस वीडियो में विमान का कॉकपिट दिख रहा है। कॉकपिट में पायलट के ठीक सामने एक iPad लगा है, जिसकी मदद से पायलट रूस के रडार तरफ टारगेट कर मिसाइल चलाता है। सोशल मीडिया प्लेटफॅर्म X पर यह वीडियो शेयर किया गया है।
Full video from the 831st Tactical Aviation Brigade. https://t.co/S1jKVd2HRi pic.twitter.com/SBIXcl5geN
— OSINTtechnical (@Osinttechnical) April 24, 2024
आईपैड की मदद से चलाई जा रहीं हाई-स्पीड एंटी-रेडिएशन मिसाइल
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह नई तकनीक अमेरिका से खरीदी गई है। इसमें आईपैड का यूज कर यूक्रेन एजीएम-88 हाई-स्पीड एंटी-रेडिएशन मिसाइलों (एचएआरएम) से रूसी रडार के खिलाफ हमले कर रहा है। पायलट रूस के रडार और लड़ाके विमानों को इससे निशाना बना रहे हैं। वायरल वीडियो में यूक्रेन के पायलट के मिसाइल चलाने पर जमीन पर बड़ा धमाका होता है, बताया जा रहा है कि यह रूसी रडार था जिसे तबाह किया गया है।
Footage of multiple Ukrainian drones from the GUR's Gusy-9 unit attacking a modern Russian 48Ya6-K1 “Podlet K1” radar installation, seen here successfully hitting the radar antenna and the installation's generator. pic.twitter.com/GscIHRyVfB
— OSINTtechnical (@Osinttechnical) April 27, 2024
जमीन से हवा में मार
अमेरिका के रक्षा सचिव डॉ. विलियम लाप्लांटे ने इस बात की पुष्टि की। उन्होंने कहा कि यूक्रेन की वायु सेना को हवा से जमीन पर मार करने वाले हथियारों को संचालित करने के लिए आईपैड दिए गए हैं। उनका कहना था कि यूक्रेन के पास दमदाद एफ-16 विमान है, इसके अलावा उनके पास बहुत सारे रूसी और सोवियत काल के विमान हैं, जिसके साथ वह इसका इस्तेमाल कर रहे हैं।