केंद्रीय मंत्री एवं लोकसभा प्रत्याशी राव इंद्रजीत सिंह ने कहा कि मैने कभी आप लोगों द्वारा दी गई ताकत का दुरुपयोग नहीं किया और आगे भी जो ताकत आप लोगों द्वारा दी जाएगी उसका प्रयोग भी देश और प्रदेश की तरक्की के लिए होगा। राव ने कहा कि जो कार्य 10 सालों में नहीं करा पाया, वादा करता हूं कि अगले पांच सालों में पिछले 10 सालों की सारी कसर पूरी कर दूगा। राव इंद्रजीत सिंह ने सीएम नायब सैनी समेत तमाम भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं का नामांकन के अवसर पर साथ देने के लिए शुक्रिया अदा किया। यहां श्री राव ने कहा कि मुझे इतनी खुशी है कि भाजपा के सभी नेता और कार्यकर्ता आज मेरे साथ है और मेरे लिए वोट मांग रहे हैं।
मोदी सरकार की उपलब्धियों के बारे में बोलते हुए राव इंद्रजीत सिंह ने कहा कि देश और प्रदेश का ऐसा कोई कौना नहीं जहां विकास कार्य नहीं कराए गए हों। हर वर्ग 10 सालों में मोदी सरकार की योजनाओं से लाभान्वित हुआ है। मोदी सरकार ने वो काम किया है जो पिछली सरकार कभी नहीं कर पाई। इस बात की गवाही आप सभी लोगों का दिल भी दे रहा होगा। उन्होंने सभी लोगों से आग्रह करते हुएक कहा कि 25 मई को पूरे जोश के साथ अपने मत का प्रयोग स्वयं भी करें और दूसरों से भी भाजपा के पक्ष में वोट डलवाएं।
विपक्ष के उम्मीदवार के बारे में बोलते हुए राव इंद्रजीत सिंह ने कहा कि प्रतिद्वंदी को कभी भी कमजोर नहीं समझना चाहिए। युद्ध का मैदान हो या चुनाव का मैदान हो पूरी तैयारी के साथ आना चाहिए। उन्होंने कहा कि 4 जून को जब चुनाव का परिणाम आए तो गुरुग्राम लोकसभा पूरे देश में जीत के मार्जिन के मामले में अव्वल होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि यह चुनाव मेरा चुनाव नहीं है, यह आप और देश के लोगों के भविष्य का चुनाव है, हरियाणा और देश की तरक्की को चार चांद लगाने का चुनाव है। श्री राव ने सभी लोगों से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि 25 मई को कमल का बटन दबाकर बड़े मार्जिन से मेरी जीत सुनिश्चित करें।