पूर्व विधायक जाकिर हुसैन ने दावा किया कि मेवात में कमल खिलेगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री और सांसद तथा प्रधानमंत्री के कार्यों से मेवात के लोग खुश हैं। जितना विकास कार्य पिछले 10 सालों में हुआ है, मेवात के लोगों ने कभी सपने में भी इतने विकास कार्य की बात नहीं सोची थी। उन्होंने कहा कि मेवात की तीनों विधानसभा सीटों पर बीजेपी जीत दर्ज करेगी। उन्होंने कहा कि आज भाजपा उम्मीदवार के सामने कोई उम्मीदवार आने को तैयार नहीं है।