आज साफ संकेत है कांग्रेस को जिस तरह से जन समर्थन मिल रहा है आने वाली प्रदेश सरकार कांग्रेस की होगी
हुड्डा ने कहा उससे पहले लोकसभा के चुनाव में संविधान बचाना जरूरी है
हुड्डा ने कहा संविधान बनाने वाले मुख्य रूप से स्वत्रंत्रता सैनानी थे
हुड्डा ने कहा जो प्रदेश प्रति व्यक्ति आय , रोजगार देने में नंबर एक था आज बेरोजगारी में नंबर एक हो गया है
हुड्डा ने कहा बीजेपी ने मेनिफेस्टो में कोई भी वादा पूरा नही किया है
हुड्डा ने कहा आज कोई भी वर्ग से खुश नही है
हुड्डा ने कहा जो मेनिफेस्टो दिया है उसको सरकार बनने पर पूरा किया जाएगा
हुड्डा ने कहा कि आज जो साथी आए है वो किसी कंडीशन को रखकर नही आए संविधान बचाने के लिए आए है
करनाल उपचुनाव को लेकर कहा आज शाम तक उम्मीदवार का एलान कर दिया जाएगा – उदयभान
भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने बीजेपी नेताओ को गांव में जाने से रोके जाने के सवाल पर कहा मैं पहले भी लोगो से कह चुका हूँ लोकसभा और विधानसभा जाने से रोकें
सारी कांग्रेस एक है, मिलकर चुनाव लड़ रही है कांग्रेस हाई कमान का मामला है किसको टिकट देनी है- उदय भान
बीजेपी जेजेपी का पहले से गठबंधन तोड़ने का समझौता हुआ है, ये अभी भी मिले हुए है। किसी भी एसआईटी का अब तक कोई परिणाम सामने नही आया–भूपेंद्र सिंह हुड्डा
मैं संगठन का अध्यक्ष था, मैं सरकार के नही था इसलिए मैं कुछ नही कह सकता भ्रष्टाचार को लेकर- निशान सिंह
जेजेपी का कुछ भविष्य हो तो बताऊ–भूपेंद्र सिंह हुड्डा
हुड्डा बोले मैंने विज के लिए आगरा में सीट बुक कर रखी है-