The Kulish School: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ 30 अप्रेल को जगतपुरा स्थित द कुलिश स्कूल का उद्घाटन करेंगे। स्कूल में फिलहाल नर्सरी से चौथी कक्षा तक प्रवेश दिए गए हैं। दरअसल, कुलिश स्कूल में दी जा रही शिक्षा वैदिक ज्ञान प्रणाली में निहित आत्म चिंतन और मनन की एक गहन यात्रा है। इससे छात्रों में ज्ञान के प्रति उत्सुकता और श्रद्धा की भावना पैदा हो रही है। द कुलिश स्कूल का पाठ्यक्रम शारीरिक कौशल और मानसिक ध्यान के बीच संतुलन के वैदिक सिद्धांत को प्रतिध्वनित करता है। स्कूल में प्राणायाम और सूर्य नमस्कार के साथ दिन की शुरुआत हो रही है। पारंपरिक योग आसनों के साथ-साथ छात्र विभिन्न खेल गतिविधियों में भाग ले रहे हैं। इससे योग और बहु-खेल गतिविधियों में छात्रों के प्रदर्शन को बढ़ावा मिल रहा है।
क्रियात्मक व व्यावहारिक ज्ञान
शिक्षा के आज के दौर की बात करें तो हमारी पढ़ाई-लिखाई में भारतीय संस्कृति, संस्कार व प्रकृति जैसे नैसर्गिक तत्त्व जीवन से ओझल हो जाते हैं लेकिन द कुलिश स्कूल में इस तरह से शिक्षा दी जाएगी, जिसमें परंपरा और आधुनिकता का मिश्रण होगा। बच्चों के क्रियात्मक व व्यावहारिक ज्ञान पर जोर दिया जाएगा। द कुलिश स्कूल में दी जाने वाली शिक्षा जीवन मूल्यों के प्रति आस्था के साथ समाज में विघटनकारी तत्त्वों के प्रभाव को दबाने की शक्ति प्रदान करेगी।