गुवाहाटी, 29 अप्रैल (हि.स.)। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज असम का दौरा करेंगे। वो गुवाहाटी लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार बिजुली कलिता मेधी के समर्थन में रोड शो करेंगे।
रोड शो में मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष भबेश कलिता, भाजपा उम्मीदवार समेत कई वरिष्ठ भाजपा नेता भाग लेंगे। रोड शो की तैयारियां व्यापक पैमाने पर की गई हैं।
गृहमंत्री साइकिल फैक्टरी से लाला गणेश तक लाखों समर्थकों के साथ एक रोड शो में हिस्सा लेंगे। यातायात पुलिस ने दौरे को देखते हुए विशेष दिशा-निर्देश जारी किए हैं। विशेष दिशा-निर्देश दोपहर 12 बजे से रात 9 बजे तक प्रभावी रहेंगे। कई सड़कों पर वाणिज्यिक वाहनों की आवाजाही पर प्रतिबंध रहेगा।
जालुकबाड़ी में वीआईपी फ्लाईओवर से रोटरी तक यातायात पर रोक लगाया गया है। डीजी रोड, एमजी रोड, आरकेबी रोड, एके आजाद रोड पर भी कुछ प्रतिबंध लगाए गए हैं। बीके ककती रोड पर भी व्यावसायिक वाहनों की आवाजाही पर प्रतिबंध रहेगा। इन सड़कों पर धीमी गति के वाहनों की आवाजाही पर भी रोक है। आपातकालीन सेवाओं पर कोई प्रतिबंध नहीं है।