चौधरी वीरेंद्र सिंह ने कहा जिन महान लोगों ने इस देश के किसान के लिए, इस प्रदेश के लिए अपना जीवन लगा दिया- उनकी विरासत को बचाने की लड़ाई हम सबको लड़नी होगी।
बृजेंद्र सिंह की एक टिकट क़ुर्बान करके अगर मैं मेरे 20-25 साथियों को चंडीगढ़ भेजने की लड़ाई लड़ पाऊँ तो ऐसी क़ुर्बानी हम 100 बार देने को तैयार है।
इस चुनाव में आपका वोट वो road roller है जो आपके लिये चंडीगढ़ का रास्ता बनाएगा।
हमें कांग्रेस पार्टी के लिए, सोनिया गाँधी जी व राहुल गाँधी के लिए एक मज़बूत रास्ते का निर्माण करना है, उस रास्ते में जो रोड़े हैं, उन्हें अपने वोट की चोट से ख़त्म करेंगे।
मेरी ताक़त मेरी साथियों से है- तुम तगड़े रहो, बाक़ी डूण्डे पाड़ दूँगा।