लंदन : ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ के 90वें जन्मदिन समारोह के स्मारक एलबम में भारत की राष्ट्रीय विमानन कंपनी एयर इंडिया को स्थान मिला है. सेंट जेम्स हाउस द्वारा प्रकाशित और इस सप्ताह जारी एलबम 12-15 मई के बीच विंडसर कासल के होम पार्क में आयोजित शाही समारोह में वितरित किया जाएगा. चार दिन तक चलने वाले इस समारोह में साम्राज्ञी के जीवन, राष्ट्रमंडल तथा अंतरराष्ट्रीय मामलों के प्रति उनकी प्रतिबद्धता, सशस्त्र सेना के साथ उनका जुड़ाव और घोड़ों के प्रति उनके प्रेम का जश्न मनाया जाएगा.
सेंट जेम्स्ज हाउस के मुख्य कार्यकारी रिचर्ड फ्रीड ने कहा, ‘हमारा स्मारक एलबम चार शाम होने वाले समारोह के दौरान अतिविशष्ट और विशिष्ट अतिथियों को वितरित किया जाएगा.’ फ्रीड ने कहा, ‘इसकी प्रति विश्व भर के प्रमुख व्यक्तियों और संगठनों को वितरित किया जाएगा जिनमें राष्ट्राध्यक्ष, राजदूत और उद्योगपति शामिल होंगे. हम पर इस किताब के लिए उचित संपादकीय भागीदार की तलाश थी और हमें खुशी हुई जबकि एयर इंडिया यूके ने हमें इस महत्वपूर्ण मुकाम हासिल करने में मदद करने के संबंध में सहमति जताई.