चण्डीगढ़ : हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने कहा कि जिला नूंह के दूसरे प्रदेशों से हैवी ड्राईविंग लाईसेंस बनवाकर वाहन चला रहे युवकों के टैस्ट लेकर नए लाईसेंस गुरुग्राम व रेवाड़ी में बनाए जाएंगे तथा प्रदेश के सभी 22 जिलों में एक-एक ड्राईविंग ट्रेनिंग एण्ड रिसर्च संस्थान खोलेगी, जिसमें प्रदेश में कार्यरत ऑटो मोबाईल कंपनियों का सहयोग लिया जाएगा। उन्होंने नूंह जिला से होकर गुजरने वाले गुरुग्राम-अलवर हाईवे पर दुर्घटना पीडि़तों को तत्काल चिकित्सा सहायता के लिए मांडी खेड़ा में ट्रॉमा सैंटर खोलने पर भी सैद्धांतिक सहमति दी।
उन्होंने मेवात मॉडल स्कूलों में कार्यरत अध्यापकों को राज्य सरकार के शिक्षा विभाग में कार्यरत शिक्षकों के समान सुविधाएं प्रदान करने पर सहमति दी, इसके लिए 1 करोड़ रूपए का बजट मेवात विकास बोर्ड को देने को मंजूरी दी जाएगी। यह घोषणाएं हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने आज गुरुग्राम में मेवात विकास बोर्ड की बैठक की अध्यक्षता करते हुए की।