चण्डीगढ़ : हरियाणा के शिक्षा मंत्री श्री रामबिलास शर्मा ने बताया कि प्रदेश के सभी सरकारी महाविद्यालयों को ‘फ्री वाई-फाई कैंपस’ बनाया जा रहा है। इससे कैशलेस ट्रांजेक्शन को भी प्रोत्साहन मिलेगा।
श्री शर्मा ने बताया कि राज्य सरकार ने निर्णय लिया है कि हरियाणा के उच्चतर शिक्षा विभाग से संबंधित सभी सरकारी महाविद्यालयों को ‘फ्री रिलायंस-जियो वाई-फाई कैंपस’ बनाया जाए। इसके लिए ‘रिलायंस-जियो’ अपनी सेवाएं नि:शुल्क देगा। वाई-फाई लगाने के लिए समग्र बुनियादी ढ़ांचा ‘रिलायंस-जियो’ द्वारा नि:शुल्क स्थापित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि महाविद्यालय के विद्यार्थियों एवं स्टॉफ के सदस्यों में से प्रत्येक उपयोगकर्ता को 20 एमबी प्रतिदिन डाटा इन्ट्रोडक्टरी-ऑफर के रूप में एक साल तक मुफ्त दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि भारत सरकार के निर्देशानुसार आपत्तिजनक वैबसाइटस को ब्लॉक कर दिया जाएगा।
उन्होंने बताया कि वाई-फाई चलाने में जो भी बिजली का खर्च आएगा, उसका भुगतान भी रिलायंस-जियो द्वारा किया जाएगा। उधर, हरियाणा के उच्चतर शिक्षा विभाग के निदेशक से मिलने के लिए अब एडवांस में ‘ऑनलाइन अपवाइंटमैंट’ लेनी होगी। मिलने वालों की सुविधा के लिए विभाग ने वैबपोर्टल पर नया मेनू बनाया है। इस संबंध में सभी राज्य व प्राइवेट विश्वविद्यालयों के उपकुलपतियों तथा राजकीय एवं राजकीय सहायता प्राप्त महाविद्यालयों के प्राचार्यों को निर्देश दिए गए हैं।
पोर्टल पर दिए गए निर्धारित प्रोफार्मा में सभी कॉलम भरने पर रजिस्टरड मोबाइल नंबर पर एसएमएस के माध्यम से एक टिकट नंबर प्राप्त होगा जिसके द्वारा अपवाइंटमैंट स्टेटस का पता चल पाएगा।