चंडीगढ़ : मुख्यमंत्री ने कहा कि अगला वर्ष रोजगार वर्ष होगा, जिसमें लाखों युवाओं को रोजगार मिलेगा। प्रदेश सरकार ने देश-विदेश के उद्यमियों के साथ 550 सहमति पत्रों पर हस्ताक्षर किए हैं जिनके माध्यम से प्रदेश में 7 लाख करोड़ रुपये का निवेश होगा। युवाओं के कौशल विकास के लिए प्रदेश में विश्वविद्यालय शुरू किया गया है। एमए पास युवाओं को 100 घंटे काम करने पर 9000 रुपये देने की योजना बनाई गई है जिसके लिए युवाओं का पंजीकरण किया जा रहा है। जल्द ही बीए व बीएससी पास युवाओं के लिए भी नई योजना लागू की जाएगी। उन्होंने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना तथा पशुधन योजना के बारे में भी बताया। उन्होंने कहा कि दुग्ध उत्पादन में अभी हम राष्ट्रीय स्तर पर पंजाब के बाद दूसरे स्थान पर हैं। जल्द ही हम दुग्ध उत्पादन में पहले स्थान पर होंगे। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने के लिए सोशल ऑडिट सिस्टम लागू किया गया है जिसके तहत विकास कार्यों पर कमेटियों के माध्यम से निगरानी करवाई जा रही है।
उन्होंने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा करवाए जा रहे विकास कार्य अब धरातल पर दिखाई देने लगे हैं। हिसार से सिरसा की दूरी जहां पहले ढाई घंटे में पूरी होती थी, फॉरलेन बनने के बाद यह रास्ता सवा-डेढ़ घंटे में पूरा होने लगा है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं व उपलब्धियों को जन-जन तक लेकर जाएं और विकास कार्यों की निगरानी भी करें।