चंडीगढ़ : कांग्रेस ने पंजाब में आगामी विधानसभा चुनावों के लिए अपने 61 उम्मीदवारों की पहली सूची गुरुवार को जारी की जिसमें पार्टी की राज्य इकाई के प्रमुख अमरिंदर सिंह, राजिंदर कौर भटठल, विधायक दल के नेता चरणजीत सिंह चन्नी और सुनील जाखड़ को चुनावी मैदान में उतारा गया है।
पार्टी ने 31 मौजूदा विधायकों को बरकरार रखा है जबकि परनीत कौर समेत केवल तीन को सूची में शामिल नहीं किया गया है। परनीत कौर ने पटियाला शहरी विधानसभा सीट से अपने पति अमरिंदर सिंह के लिए रास्ता साफ किया। कांग्रेस ने मजबूत विश्वसनीयता एवं जीतने की उम्मीद के आधार पर सात नए चेहरों को शामिल किया है। सूची में पांच युवा नेता, छह महिलाएं, आठ पूर्व विधायक एवं एक पूर्व सांसद शामिल हैं।
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की अध्यक्षता में केंद्रीय निवार्चन समिति ने पूर्व में इन नामों को हरी झंडी दी थी। अमरिंदर ने कहा कि बहुत अधिक प्रत्याशी होने के कारण जो लोग विधानसभा चुनाव की अंतिम सूची में जगह नहीं बना पाए हैं, उन्हें पार्टी की सरकार बनते ही उसमें शामिल किया जाएगा। उन्होंने सभी कांग्रेस कार्यकतार्ओं से पंजाब में पार्टी की जीत के लिए मिलकर प्रचार करने और एकजुट होकर काम करने की अपील की।