UPSC की 2023 की परीक्षा में हरियाणा के दर्जन भर युवा चयनित हुए
भिवानी के तोशाम के झांवरी गांव के भावेश ख्यालिया ने यूपीएससी की परीक्षा में 46 वां रैंक हासिल किया
झज्जर के बहादुरगढ़ के खरहर गांव के शिवांस राठी ने यूपीएससी की परीक्षा में 63 वां रैंक हासिल किया
इसके साथ ही सिरसा की बेटी कोमल गर्ग ने 221 वां और चरखी दादरी के तरुण पाहवा ने 231 वां रैंक हासिल किया है
रेवाड़ी के मोतल कलां गांव के गौरव यादव ने 234 वां स्थान प्राप्त किया।
रोहतक के महम की बेटी डॉ. प्रगति वर्मा ने सिविल सर्विस परीक्षा में 355 वां रैंक हासिल किया है
पानीपत के सींक गांव जसवंत मलिक ने देश भर में 115 वां स्थान हासिल किया
इसके अलावा भाजपा नेता कृष्ण ढुल के बेटे एकांक्ष ढुल ने 342 वां रैंक हासिल किया है
इसी तरह झज्जर के बहादुरगढ़ के अभिलाष सुंदरम ने यूपीएससी में 421 वीं रैंक प्राप्त की जबकि महेंद्रगढ़ के अटेली हल्का के गांव सैदपुर गांव के दीपक यादव यूपीएससी रैंकिंग में 518 वां स्थान मिला है
भाजपा विधायक लक्ष्मण नापा के भाई अभिषेक नापा का रैंक 1001 वां रैंक रहा
गन्नौर के आकाशदीप ने यूपीएससी की परीक्षा में 166वां हासिल किया है
पानीपत के कुराना गांव के रहने वाले मोतीलाल नेहरू स्पोर्टस स्कूल राई के कुलपति एवं उत्तराखंड के पूर्व डीजीपी अशोक गर्ग की बेटी कुहू गर्ग को यूपीएससी की परीक्षा में 178वां स्थान मिला है
महेन्द्रगढ के गांव जाटवास की सिमरन सिंह सिवाच को 218 वीं रैंक मिली है