हरियाणा के पूर्व गृहमंत्री अनिल विज का बयान
कांग्रेस के पास कोई संगठन नहीं है, 10 साल में अपना संगठन नहीं बना पाए हैं
जिस तरीके से बड़ी कंपनियां अपनी एजेंसियां बनती हैं इस तरीके से कुछ लोग वहां गए हैं की किस-किस को कहां-कहां की टिकट मिलती है
पहले तो कांग्रेस की टिकटवाली खिड़की पर लाइन लगा करती थी मगर अब खिड़की भी खाली है कोई नहीं है इसलिए उन्हें दिक्कत आ रही है – विज
चौधरी वीरेंद्र सिंह पर कसा तंज
कहा कुछप्रवासी पक्षी होते हैं जो मौसम के साथ अपनी जगह बदलते रहते हैं
आपने देखा होगा कि साइबेरिया से पक्षी आते हैं वह अपनी जगह मौसम के हिसाब से बदलते रहते हैं जब मौसम बदलता है तो चले जाते हैं , यह प्रवासी पक्षी है
अपने हल्के में चुनाव प्रचार शुरू करने पर बोले अनिल विज कहा मैंने चुनाव की कमान संभाल रखी है
एक बड़ी मीटिंग कार्यकर्ताओं की कर चुका हूं , 31 सदस्यों की चुनाव समिति बनाई है , एक 11 सदस्यों की समिति भी बना रखी है जो रोजाना उम्मीदवार के साथ तालमेल रखेगी
विज ने कहा कल से चुनाव अभियान का श्री गणेश करूंगा
इस प्रचार अभियान में हमने उम्मीदवार को भी बुलाया है
हम मुख्य बाजारों से निकलेंगे और लोगों से बीजेपी को वोट देने की अपील करेंगे
वहीं कांग्रेस की तरफ से वरुण मौलाना का नाम आने कि चर्चाओं पर विज ने कहा चर्चाओं पर प्रतिक्रिया नहीं देनी चाहिए जब नाम सामने आएगा तब उसपर कहा जाएगा