*हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष एवं पंचकूला विधायक ज्ञानचंद गुप्ता की प्रेस कॉन्फ्रेंस*
देश में लोकतंत्र का सबसे बड़ा उत्सव शुरू हुआ है इसमें सभी राजनीतिक दल अपना-अपना घोषणा पत्र /संकल्प पत्र लोगों के सामने रखते हैं
इसके बाद लोग तय करते है उन्हें अपने वोट का इस्तेमाल किसके लिए करना हैं
बीजेपी ने भी 14अप्रैल को अपना घोषणा पत्र जारी किया है
बीजेपी ने चार बिंदु पर फॉक्स घोषणा पत्र में रखें है
किसान ,महिला ,युवा और गरीब इनको ध्यान में रखकर घोषणा पत्र जारी हुआ है–ज्ञानचंद गुप्ता
ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा बीजेपी ने देश में लोगों से सुझाव लेकर अपना घोषणा पत्र जारी किया
महिला ,युवा ,गरीब और किसान समेत चार जो महत्वपूर्ण स्तम्भ है उनका जीवन स्तर अच्छा हो मजबूत बने इस पर विशेष ध्यान दिया गया है –ज्ञानचंद गुप्ता
युवा रोजगार ढूढ़ने वाला नही ख़ुद रोजगार देने वाला बने संकल्प पत्र में इस पर फॉक्स किया गया गया है–ज्ञानचंद गुप्ता
इस घोषणा पत्र में आयुष्मान योजना जो बीपीएल परिवार तक सीमित थी लेकिन अब 70 साल से उम्र ज़्यादा होने पर सभी को आयुष्मान का लाभ मिलेगा–ज्ञानचंद गुप्ता
ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा मोदी जी ने गारंटी देश के लोगों को दी है
मोदी सरकार ने देश की तरक्की में दस साल में हर क्षेत्र में इंफ्रास्ट्रक्चर पर काम किया गया है–ज्ञानचंद गुप्ता
सोशल ,फिजिकल और डिजीटल तीन तरह के इंफ्रास्ट्रक्चर को पार्टी मजबूत करने में लगी है–ज्ञानचंद गुप्ता
धारा 370 को हटाया सीएए लेकर आएं –ज्ञानचंद गुप्ता
गरीब लोगों के लिए 3 करोड़ नए आवास बनाने का संकल्प बीजेपी ने लिया है–ज्ञानचंद गुप्ता
ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा देश को विश्व की तीसरी अर्थव्यवस्था बनाने का संकल्प किया गया है
नए एयर पोर्ट , रेलवे ट्रेक और हाई-वे निर्माण का काम पिछले दस साल में हुआ है इसको अगले 5 साल में ज्यादा बढ़ाया जाएगा
किसानों की आय बढ़े इसके लिए सरकार ने कई कदम उठाए है–ज्ञानचंद गुप्ता
हमारा देश फूड प्रोसेसिंग का हब बने इसके लिए विशेष प्रयास किए जाएंगे–ज्ञानचंद गुप्ता
पाईप से सस्ती गेस लोगों के घरों तक मिले सरकार इस पर खास ध्यान देगी–ज्ञानचंद गुप्ता
ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा ये संकल्प पत्र मोदी जी की गारंटी है
किसान सम्मान निधि मोदी सरकार ने शुरू की है
ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा किसानों की फसलों के रेट सही प्रतिशत
में बढ़ा है और किसानों को एमएसपी मिल रहा है जो आगे जारी रहेगी
ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा ओपीएस की शुरुआत हमारी पार्टी की सरकार में शुरू हुई थी