आप नेता संजय सिंह ने कहा, “साजिश के तहत आप को खत्म करने के उद्देश्य से उन्हें फंसाया गया है… शराब घोटाला तो भाजपा ने किया है, शरद रेड्डी से 55 करोड़ की रिश्वत उनके गिरफ़्तार होने के बाद ली गई…”
बिहार के सीएम नीतीश कुमार को लेकर उन्होंने कहा, “…नीतीश कुमार समाजवादी आंदोलन से आते हैं, वे लोकनाथ जयप्रकाश नारायण के साथ वे रहे हैं, वे ऐसे बार-बार पलटी मारेंगे तो यह सही नहीं है… इंडिया गठबंधन पर इसका कोई असर नहीं पड़ेगा।”