पंचकूला : पुलिस कमिश्नर अम्बाला-पंचकुला श्री ओ.पी. सिंह की अध्यक्षता में उपायुक्त कार्यालय, सैक्टर-1 पंचकुला के कान्फ्रैस हाॅल में एक विषेष गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस गोष्ठी में पुलिस उपायुक्त शहरी व ग्रामीण अम्बाला, पुलिस उपायुक्त पंचकुला तथा पुलिस कमिश्नरेट अम्बाला-पंचकुला के सभी सहायक पुलिस आयुक्त, थाना प्रभारी और ईन्चार्ज सी.आई.ए. शामिल हुए ।
इस गोष्ठी में अपराध और अपराधियों पर अकुंष लगाते हुए पुलिस द्वारा “Secure Cash Week” विशेष अभियान चलाया गया । इस अभियान के अन्तर्गत पुलिस कमिश्नरेट अम्बाला-पंचकुला के सभी थाना प्रभारी/पी.सी.आर./राईडर अपने-2 क्षेत्र में सम्पति की सुरक्षा को लेकर जिन स्थानो पर रुपयों का अधिक लेन देन होता है जैसे बैंक, पेट्रोल पम्प, ज्वैलर शाॅप व ए.टी.एम. पर सुरक्षा की दृष्टि से प्रबन्धको व मालिकों से मिलकर सम्बन्धित निम्न बिन्दुओ पर अनुरोध कर जागरुक किया जाएगा जैसे बैंक परिसर, पेट्रोल पम्प ए.टी.एम. व ज्वैलर शाॅप आदि में सी.सी.टी.वी. कैमरा व सायरन लगवाने बारे, 2 लाख रुपये तक की सम्पति के हस्तांतरण पर सुक्षित कैष वेन का इस्तेमाल करना, सभी कर्मचारियों की पुलिस वैरिफिकेषन करवाना, उक्त स्थानों पर पुलिस के हेल्पलाईन नम्बरो को सूचना पटट पर लिखवाना तथा प्रबन्धकों व मालिको से मिलकर पुलिस सहयोग प्राप्त करना।
सभी थाना प्रभारी इस अभियान के दौरान अपने-2 क्षेत्र में उन स्थानो को सुरक्षा दृष्टि से कमियां को चिन्हित करेगें व प्रबन्धकों तथा मालिकों को जागरुक करेगें। श्री ओ.पी. सिंह द्वारा इस अभियान से सम्बधिंत सहायक पुलिस आयुक्त को दिषा निर्देष दिये है जो अन्य प्रदेष की पुलिस अधिकारियों से तालमेल बनाकर सहयोग प्राप्त करेंगे ताकि अपराध व अपराधियों पर अंकुश लगा रहे।