पुलिस प्रवक्ता के अनुसार, पुलिस कमिश्रर श्री राकेश कुमार आर्य, भा.पु.से. ने जिला को नशा मुक्त बनाने हेतु ‘नशा और हिंसा मुक्त मेरा गांव मेरी शान’ अभियान की शुरुआत की है। जिसके तहत जिला में लोगों को नशे के खिलाफ जागरुक किया जा रहा है। साथ ही ड्रग तस्करी में शामिल आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश जारी किए हुए है।
पुलिस उपायुक्त पंचकूला हिमाद्रि कौशिक के नेतृत्व में दिनांक 18.12.2024 को इन्चार्ज क्राइम ब्रांच सेक्टर-26 निरीक्षक दलीप सिंह की टीम द्वारा ड्रग तस्करी के मामलें में 1 आरोपी को काबू किया है। गिरफ्तार किये गए आरोपी की पहचान राजकुमार उर्फ ननूरी पुत्र शेर सिंह वासी भवानीपुर जिला बदायूँ हाल किरायेदार डफ़रपुर जिला मोहाली के रुप में हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 18.12.2024 को क्राइम ब्रांच सेक्टर-26 की टीम गश्त पर थी तभी गुप्त सूत्र से सूचना मिली कि उपरोक्त व्यक्ति अफीम बेचने का काम करता है और वह अभी पंचकूला के सेक्टर 27-28 के डिवाईडिग रोड के पास किसी को अफीम बेचने के लिऐ खडा है। जिसके आधार पर क्राइम ब्रांच की टीम ने दबिश करते हुए आरोपी को बताए गए स्थान से घेरा ड़ालते हुए काबू किया।
तलाशी लेने पर आरोपी से 378 ग्राम अफीम बरामद की गई है। जिस बारे पूछताछ करने पर आरोपी कोई लाइसेंस आदि पेश नहीं कर सका। आरोपी के खिलाफ थाना चंड़ीमंदिर में एनडीपीएस की धारा 18 के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की गई। आरोपी को माननीय अदालत में पेश कर 4 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया।