बहादुरगढ़
बहादुरगढ़ के गन हाउस में लगी आग से हुआ ब्लास्ट।
आग और ब्लास्ट में झुलसे गन हाउस संचालक की हुई मौत।
आग के बाद ब्लास्ट में दुकान के उड़े परखच्चे।
आग लगने के कारणों की जांच कर रही पुलिस।
बुधवार रात को ही हिसार से गोलियां लेकर आया था मृतक प्रदीप।
रात को गन हाउस के अंदर गोलियां रखने गया था प्रदीप।
इसी दौरान हो गया हादसा।
आग और ब्लास्ट में झुलसे प्रदीप को हॉस्पिटल में कराया था भर्ती।
उपचार के दौरान हुई गन हाउस संचालक की मौत।
पुलिस मामले की जांच में जुटी।