मुक्तसर : पंजाब के मुक्तसर में दिनदहाड़े एक महिला को उसके ऑफिस से अगवा कर रेप करने का आरोपी शनिवार को गिरफ्तार कर लिया गया। किडनैपिंग और रेप का यह मामला 25 मार्च का है और एक माह बाद इस आरोपी को पंजाब पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
25 मार्च को आरोपी ने 24 साल की महिला को उसके ऑफिस से जबर्दस्ती अगवा कर रेप किया था। घटना के करीब एक महीने बाद शुक्रवार को इस मामले ने दोबारा तूल तब पकड़ा जब एक सीसीटीवी फुटेज में सामने आया के एक शख्स महिला का जबर्दस्ती खींचता हुआ ले जा रहा है। पास की एक दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में यह सारी घटना कैद हो गई थी।
इस फुटेज में महिला इस शख्स के चंगुल से खुद को छुड़ाने की कोशिश करते हुए और मदद के लिए चिल्लाते हुए दिखाई दे रही थी। इसमें आरोपी व्यक्ति की तस्वीर भी साफ साथ दिखाई दे रही थी।
जब यह घटना हो रही थी तब आसपास से लोग और गाडिय़ां गुजर रही थीं, लेकिन किसी ने महिला की मदद नहीं की। बाद में महिला ने पुलिस को बताया कि जिस शख्स ने उसे अगवा किया था, बाद में उसने एक फार्महाउस में उसका रेप किया और फिर अगले दिन उसे छोड़ दिया। पुलिस का कहना है कि आरोपी शख्स और महिला एक ही गांव के हैं और आरोपी महिला को जानता है।