Afghanistan vs Ireland Test: ऑयरलैंड और अफगानिस्तान के बीच अबू धाबी के टॉलरेंस ओवल में खेले गए एक मात्र टेस्ट में आयरिश टीम ने इतिहास रच दिया है। ऑयरलैंड ने अफगानिस्तान को छह विकेट से हराते हुए टेस्ट इतिहास की पहली जीत दर्ज़ की है। ऑयरलैंड को मात्र 8 टेस्ट मैच खेलने के बाद टेस्ट क्रिकेट में पहली जीत मिली।
अफगानिस्तान ने पहली पारी में 155 रन बनाए थे, जवाब में आयरलैंड ने 263 रन बनाए। इसके बाद अफगानिस्तान की टीम दूसरी पारी में मात्र 218 रन पर सिमट गई। पहली पारी में मिली लीड के आधार पर आयरलैंड को 111 रन का लक्ष्य मिला। हालांकि टीम ने लक्ष्य का पीछा करते हुए मात्र 13 रन पर तीन विकेट गवां दिये। लेकिन उसके बाद कप्तान एंडी बालबर्नी के नाबाद 58 और लोर्कन टकर के नाबाद 27 रनों की मदद से छह विकेट से अपनी पहली टेस्ट जीत हासिल की।
आयरलैंड ने 2018 के बाद से केवल सात मैच खेले हैं। लेकिन आखिरकार उन्हें टेस्ट क्रिकेट में जीत का स्वाद मिल गया। आयरलैंड ने टेस्ट क्रिकेट साल 2018 में खेलना शुरु किया, लेकिन उसे साल 2024 में पहली जीत मिली। आयरलैंड ने कुल 8 टेस्ट खेले, जिसमें उसे 7 में हार मिली। उसे इंग्लैड और श्रीलंका ने 2-2 बार, पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान ने 1-1 बार हराया।
आयरलैंड के बॉलर मार्क अडायर प्लेयर ऑफ द मैच रहे। उन्होंने पहली पारी में 5 विकेट और दूसरी पारी में 3 विकेट लिए। दूसरी इनिंग्स में आयरलैंड के एंड्रयू बालबर्नी ने अर्धशतकीय पारी खेली।