चण्डीगढ़ ब्रेकिंग
हरियाणा के पूर्व सीएम एवं नेता विपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा का बयान
हिमाचल में जो हुआ बहुत दुर्भाग्यपूर्ण हुआ हिमाचल की राजनीति में ऐसा कभी नहीं हुआ विरोधी पार्टी ने हमारे 6 विधायकों को तोड़े
इसके बाद स्पीकर ने फैसला लिया आपस में जो मतभेद थे वह हमने ठीक किये
5 साल कांग्रेस पार्टी की सरकार रहेगी पार्टी में सब सही चल रहा है — हुड्डा
हिमाचल में जो कांग्रेस विधायकों का निलंबन हुआ है वो बजट प्रस्ताव पास करने को लेकर विहिप का उल्लंघन करने पर हुआ है
विक्रमादित्य सिंह सबसे मिल रहे है साथी रहे है पार्टी में मिलने में क्या बुराई है — हुड्डा
निलंबित विधायक निलंबन के खिलाफ कोर्ट में जा सकते है अगर पार्टी में आना चाहे तो आ सकते है — हुड्डा
हरियाणा में किसम आंदोलन के मद्देनजर हो रही कार्रवाई पर बोले हुड्डा
किसानों के जो पार्ट पासपोर्ट रद्द हो रहे हैं सरकार दबाव की कोशिश कर रही है
किसानों के पासपोर्ट वेरिफिकेशन रिपोर्ट पर *ट्रबल मेकर* लिखा जा रहा है और उसका पासपोर्ट रद्द किया जा रहा है
राजस्थान के साथ पानी पर हुए एमओयू पर हुड्डा का बयान
राजस्थान को पीनी देना गलत है राजस्थान से जो नदिया हरियाणा आती थी उनपर डैम बना लिया
वो हमारा पानी रोक रहे है और हम उन्हें पानी दे रहे है ये गलत है