Bunty Bains: एक बड़ी खबर पंजाब के मोहाली से है, जहां मशहूर म्यूजिक कंपोजर बंटी बैंस पर जानलेवा हमला हुआ है। इंडिया टूडे की खबर के मुताबिक कंपोजर बंटी बैंस के ऊपर आज कुछ अज्ञात हमलावरों ने फायरिंग की है।
उनके ऊपर हमला तब हुआ जब वो मोहाली में सेक्टर-79 के रेस्टोरेंट में अपने एक साथी के साथ बैठे हुए थे। हालांकि इस हमले में उनकी जान बाल-बाल बच गई।
इंडिया टूडे से बात करते हुए बंटी बैंस ने कहा कि हमले के बाद उनके पास एक धमकी भरा कॉल आया था, जिसमें उनसे एक करोड़ रु की मांग की गई है। फोन करने वाले ने अपना नाम गैंगस्टर लकी पटियाल बताया है और उसने कहा कि वो कनाडा में रहता है और बबिहा गैंग का किंग है। फिलहाल कंपोजर की शिकायत पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
आपको बता दें बंटी पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री का बहुत बड़ा नाम हैं और उन्होंने कई सिंगर्स के करियर को शीर्ष तक पहुंचाया है। जिसमें सिद्धू मूसेवाला नाम प्रमुखता से लिया जा सकता है। बैंस की कंपनी ने मूसेवाला के कई गानों को प्रोड्यूस किया था, जो कि काफी हिट हुए थे।
सिद्धू मूसेवाला की भी हुई थी हत्या
आपको बता दें कि 29 मई 2022 को बीच सड़क सिंगर सिद्धू मूसेवाला की भी सरेआम गोली मारकर हत्या की थी। उन पर 2 कारों में सवार बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसाई थीं। हमला मानसा शहर में हुआ था। इस हत्याकांड के मास्टरमाइंड लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ थे और आज एक बार फिर से पंजाबी कंपोजर पर सरेआम हमला हुआ है, जिसके बाद हड़कंप मच गया है। मोहाली में इस वक्त जहां हमला हुआ है, वहां पर भारी संख्या में पुलिस बस मौजूद है।
Breaking: Gunfire occurred at a Katani Premium Dhaba in Sector 79, where Punjabi lyricist Bunty Bains was having dinner with his family and friends. After Bunty Bains posted a story on Instagram, bullets were fired at the restaurant 30 minutes later. Fortunately, they were not in… pic.twitter.com/1eZuDM0OU8
— Gagandeep Singh (@Gagan4344) February 27, 2024