Vinayak Savarkar Death Anniversary: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Modi) ने स्वतंत्रता सेनानी विनायक दामोदर सावरकर (Veer Savarkar) की पुण्यतिथि पर शनिवार को उन्हें श्रद्धांजलि दी.
पीएम ने कहा कि राष्ट्र की स्वतंत्रता और अखंडता के प्रति उनके अटूट समर्पण को देश याद रखेगा.
पीएम मोदी ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, ‘वीर सावरकर को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि. हमारे देश की स्वतंत्रता और अखंडता के लिए भारत उनकी वीरता और अटूट समर्पण को हमेशा याद रखेगा. उनका योगदान हमें अपने देश के विकास और समृद्धि के लिए प्रयास करने के लिए प्रेरित करता है.’
केंद्रीय गृहमंत्री ने भी किया याद
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने भी वीर सावरकर को याद करते हुए एक्स पर पोस्ट किया है. उन्होंने लिखा, ‘भारत के स्वतंत्रता आंदोलन को अपने विचार और दृढ़ संकल्प से मजबूती देने वाले वीर सावरकर जी को पुण्यतिथि पर कृतज्ञ राष्ट्र की ओर से श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं. सावरकर जी के जीवन का हर क्षण राष्ट्र के लिए समर्पित रहा.’
‘स्वाधीनता आंदोलन से जुड़ने के लिए प्रेरित किया’
शाह ने आगे लिखा, ‘देश को स्वतंत्र कराने की उनकी अटल आकांक्षा को कालापानी की यातनाएं भी डिगा नहीं पाई. अस्पृश्यता को देश के विकास में सबसे बड़ी बाधा मानने वाले सावरकर जी ने अपने अविरल संघर्ष, ओजस्वी वाणी और कालजयी विचारों से जन-जन को स्वाधीनता आंदोलन से जुड़ने के लिए प्रेरित किया. स्वभाषा, स्वभूषा व स्वदेश के लिए आजीवन संघर्ष करने वाले स्वातंत्र्यवीर का त्याग व राष्ट्रभक्ति आने वाली पीढ़ियों को ध्रुवतारे के समान दिशा दिखाती रहेगी.’
जानिए वीर सावरकर के बारे में
विनायक दामोदर सावरकर का जन्म 28 मई, 1883 को महाराष्ट्र के नासिक के भागुर गांव में हुआ था. उन्हें एक स्वतंत्रता सेनानी, राजनीतिज्ञ, वकील, समाज सुधारक के तौर पर याद किया जाता है. 1910 में सावरकर को कई आरोपों में गिरफ्तार किया गया था.
उन्हें अंडमान द्वीप समूह की ‘काला पानी’ जेल में आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई थी. हिन्दू महासभा के अध्यक्ष रहे सावरकर का निधन 1966 में हुआ था.