Nafe Singh Rathee Death: हरियाणा के बहादुरगढ़ में इंडियन नेशनल लोकदल (INLD) के प्रदेश अध्यक्ष रहे नफे सिंह राठी की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। नफे सिंह राठी पर हमलावरों ने करीब 50 राउंड फायरिंग की थी।
नफे सिंह के साथ-साथ उस वक्त उनके एक सुरक्षाकर्मी की भी मौत हो गई। वहीं 3 निजी सुरक्षागार्डों को भी आई चोटें आई हैं। ये पूरी घटना सीसीटीवी फुटेज में भी कैद हो गई है। इस घटना के वक्त नफे सिंह के ड्राइवर जिंदा बच गए थे, अब उन्होंने पूरा आंखों देखा हाल बताया है।
जब आरोपियों ने ड्राइवर से कहा- ‘तुमको छोड़ रहे हैं, इनके घर पर बता देना…’
हमलावरों ने नेफ सिंह की हत्या के बाद गाड़ी के ड्राइवर और नफे राठी के भांजे राकेश उर्फ संजय सिंह को धमकी भी दी थी। हमलावरों ने उन्हें कहा था, ‘तुमको जिंदा छोड़ रहे हैं, जाकर इनके घर पर बता देना…।’ अब पुलिस ने ड्राइवर के बयान पर मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
पुलिस ने किन-किन लोगों के खिलाफ दर्ज किया केस!
हरियाणा पुलिस ने एफआईआर में पूर्व विधायक नरेश कौशिक, पूर्व चेयरमैन और मौजूदा चेयरपर्सन सरोज राठी के पति रमेश राठी, पूर्व मंत्री मांगेराम राठी के पुत्र सतीश राठी और राहुल नाम के 4 लोगों को नामित किया है। इसके अलावा चाचा ससुर कर्मवीर राठी के खिलाफ भी मामाल दर्ज किया गया है।
पुलिस ने क्या दिया अपडेट?
झज्जर डीएसपी शमशेर सिंह ने कहा, “हर तरह के CCTV कैमरों की मदद से सबूत इकट्ठे किए जा रहे हैं। संदिग्ध गाड़ी की भी जांच की जा रही है…। शिकायत के आधार पर हमने FIR दर्ज कर ली है। 5 टीमों का गठन किया गया है… जांच की जा रही है, आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।”