प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर इन दिनों में विकास के ट्रेक पर रफ्तार पकड़ रही है। यही कारण है कि, शहर में लगातार विकास देखने मिल रहा है। वहीं अब इंदौर शहर का रेलवे स्टेशन भी एयरपोर्ट की तर्ज पर विकसित होगा, जहां रेलवे स्टेशन को आगामी 50 सालों की जरूरत के हिसाब से तैयार किया जाएगा।
रेलवे स्टेशन के नवीनीकरण के कार्यों की वर्चुअली शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करने जा रहे हैं, जहां वे करोड़ों की लागत से बनने जा रहे इंदौर रेलवे स्टेशन का भूमिपूजन करेंगे। इंदौर रेलवे स्टेशन को 3 सालों में नया स्वरूप देने का लक्ष्य रखा गया है। वहीं भूमिपूजन कार्यक्रम से पहले सांसद शंकर
स्टेशन पर होंगे ये प्रमुख काम
इंदौर रेलवे स्टेशन को डेवलप करने के लिए मास्टर प्लान बनाया गया है, और इसी के अंतर्गत कार्य होंगे। इन कार्यों में प्रमुख तौर पर अत्याधुनिक स्टेशन पर भव्य प्रवेश द्वार, रुफ प्लाजा, एक्जिरक्यू्टिव लाउंज, अतिरिक्त प्रवेश द्वार, प्लेटफॉर्म कवर शेड, स्टेशन क्षेत्र की जल निकासी की व्यवस्था, वाई-फाई आदि सुविधाएं डेवलप की जाएंगी। रेलवे स्टेशन के कायाकल्प का श्रेय सांसद शंकर लालवानी को जाता है, जहां उन्होंने इसके लिए सतत प्रयास किए जो अब सफल होते नजर आ रहे हैं।
इंदौर के नए रेलवे स्टेशन को राजवाड़ा का लुक दिया जाएगा, जहां जल्द रेलवे स्टेशन का काम शुरू होने की संभावना है। रेलवे स्टेशन में वाईफाई समेत तमाम तरह की सुविधाएं रहेंगी, तो वहीं हर घंटे लगभग 12 हजार लोग एक साथ सफर कर सकेंगे। 26 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारतीय रेलवे में 41000 करोड़ की रेल परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकर्पण करेंगे। जिसमें अमृत भारत रेलवे स्टेशन योजना के अंतर्गत 554 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास एवं 1500 रोड़ ओवर ब्रिजों, अंडरपास का लोकार्पण, शिलान्यास करेंगे।