न्यूज एजेंसी रॉयटर्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के कट्टर आलोचक रहे विपक्षी नेता एलेक्सी नवलनी की यमलो-नेनेट्स क्षेत्र के जेल में मौत हो गई।
टहलने के बाद अचानक बिगड़ गई- प्रिजन सर्विस
वहां के प्रिजन सर्विस की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि ‘टहलने के बाद नवलनी की सेहत बिगड़ गई और वह लगभग तत्काल ही बेहोश हो गए। मेडिकल स्टाफ तुरंत पहुंच गया और एंबुलेंस टीम बुला ली गई।’