किसान आंदोलन के बीच पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने शीर्ष केंद्रीय मंत्रियों के साथ बैठक की है। बैठक में किसानों से जुड़े तमाम मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई है। मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से इस बैठक की जानकारी दी गई है। बैठक के बाद मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि कई मुद्दों पर सहमति बन गई है और अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों को जल्द ही सुलझा लिया जाएगा। भगवंत मान ने कहा कि अगले दौर की बैठक रविवार की शाम को होगी, जिसमे अन्य अहम मुद्दों पर चर्चा करके उन्हें सुलझाने की कोशिश की जाएगी।
इसके साथ ही भगवंत मान ने बैठक के दौरान प्रदेश में इंटरनेट को बंद किए जाने का विरोध किया। भगवंत मान ने कहा कि तीन जिलों में इंटरनेट सेवा को बंद कर दिया गया है, जिसकी वजह से छात्रों की पढ़ाई पर काफी नकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि बतौर प्रदेश का रक्षक होने के नाते मैं भरोसा दिलाता हूं कि प्रदेश सरकार सभी सेवाओं की निर्बाध आपूर्ति करेगी।
बता दें कि मुख्यंत्री भगवंत मान ने केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, पीयूष गोयल और नित्यानंद राय के साथ बैठक की। बैठक के बाद मुख्यमंत्री ने एक बार फिर से इस बात को दोहराया कि उनकी सरकार किसानों की मांग के साथ मजबूती के साथ खड़ी है। गौर करने वाली बात है कि पिछले चार दिनों से किसान एमएसपी सहित कई मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं। किसान संगठनों के साथ कई दौर की बैठक हो चुकी है, लेकिन अभी तक दोनों पक्षों में कोई सहमति नहीं बन पाई है।